सलमान खान ने की तमन्ना भाटिया की आवाज़ की तारीफ़, बोले – सबसे शानदार आवाज़

ram

मुंबई। तमन्ना भाटिया को हाल ही में सलमान खान से खास तारीफ़ मिली। एक टूर के दौरान सलमान खान ने उनकी आवाज़ की सराहना करते हुए कहा,“इनकी आवाज़ सुनो… मुझे लगता है कि इनके पास अब तक की सबसे शानदार आवाज़ है।” सलमान की इस बात पर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे। इतने बड़े स्टार से मिली तारीफ़ तमन्ना के लिए बेहद खास रही। उनकी खुशी साफ नज़र आई और यह पल और भी यादगार बन गया। करीब 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहीं तमन्ना ने अलग-अलग भाषाओं और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है। वह हमेशा नए तरह के रोल करने से नहीं डरतीं और लगातार खुद को साबित करती आई हैं। आने वाले समय में तमन्ना कई बड़ी फिल्मों में दिखेंगी। वह वी. शांताराम की बायोपिक में जयश्री की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘Vvan: Force of the Forrest’, अजय देवगन और संजय दत्त के साथ ‘रेंजर’, और रोहित शेट्टी की एक फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नज़र आ सकती हैं। मजबूत फिल्मों की इस लाइन-अप के साथ, तमन्ना भाटिया एक बार फिर साबित कर रही हैं कि वह इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *