रतनगढ़ ।देवकिशन स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में स्व, गुड्डी जोशी घर्मपत्नी अनूप कुमार जोशी की द्वितीय पुण्य तिथी पर ताल बालाजी अन्न क्षेत्र में संतो व साधुओं की भोजन सेवा की गयी। तदुपरांत चूरू रोड़ स्थित पींजरापोल गौशाला में एक पिकअप हरा चारा प्रदान किया गया तथा सरदारशहर लिंक रोड़ पर स्थित श्री कृष्ण पींजरापोल गौशाला व चिकित्सालय में गौवंश को एक क्विंटल गेहूं की लापसी खिलाई गयी। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक देवेन्द्र यादव, सीताराम दाधीच, अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, नरोत्तम लाल सोनी, अनूप कुमार जोशी, रणजीत सिंह चौधरी, रामचन्द्र शर्मा, वैध लक्ष्मीनारायण शर्मा, राकेश सोनी, अरूण कुमार शर्मा सीए, डाॅक्टर हेमन्त माठोलिया, दिनेश भाटी सचिन दाधीच, नितिन पुजारी लक्ष्मी नारायण सोनी दीनदयाल सोनी गौशाला समिति के मुरारीलाल पारीक अंजनी कुमार रामदेव पारीक, अरविंद पारीक व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गुड्डी जोशी की द्वितीय पुण्य तिथी पर समिति द्वारा संत व गौ सेवा
ram