अगले बरस फिर मिलेंगे के वादे के साथ चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव-2025 संपन्न

ram

चित्तौड़गढ। सांसद सी.पी.जोशी ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव में देशभर से आए कलमकारों और कलाकारों के विभिन्न भाषा के सत्रों, कार्यशालाओं, लेखक की बात, पुस्तक परिचर्चाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से युवाओं को कला, साहित्य और संस्कृति से जुड़ने का मौका मिला है।
सांसद जोशी आज यहां स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय में यूथ मूवमेंट, राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव-2025 के समापन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना समाजहित में नित नई मुहिम चलाने के लिए माने जाते हैं और यूथ मूवमेंट, राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना सामाजिक क्षेत्र में नित नए कार्य कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित ने कहा कि पुस्तक मेले से प्रकाशकों, लेखकों, पाठकों को एक स्थान पर लाकर विभिन्न पुस्तकों का प्रदर्शन कर लोगों को किताबों के प्रति रूचि पैदा कर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया है। विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल अकादमी के प्राचार्य परेश नागर ने कहा कि यह उत्सव भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत संपन्न हुआ है।
सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करते हुए साहित्य उत्सव के संयोजक लेखक अनिल सक्सेना ने कहा कि लोगों को साहित्य, कला, पत्रकारिता और संस्कृति के अग्रणी नामों से जोड़ने के साथ ही योग्य कलमकारों और कलाकारों को बिना किसी भेदभाव के मंच उपलब्ध कराने का प्रयास भी यहां किया है।
यूथ मूवमेंट, राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष , चित्तौड़गढ़ साहित्य उत्सव के आयोजक यूथ लीडर शाश्वत सक्सेना ने कहा कि साहित्य उत्सव में कठपुतली शो, भवाई नृत्य जैसे कार्यक्रम कर हमारी लुप्त होती कलाओं को बचाने और उसके प्रचार प्रसार में भी यह उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रारम्भ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ववलन किया गया। उदयपुर के कलाकारों ने भवाई नृत्य और जोधपुर के कलाकारों ने कालबेलियां नृत्य की प्रस्तुति दी। साहित्य उत्सव की समन्वयक शांति सक्सेना ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.शकुंतला सरूपरिया ने किया।

सांस्कृतिक संध्या में इन संस्थानों ने भाग लिया –
भारतीय लोक कला मंडल उदयपुर, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर, मेवाड़ युनिवर्सिटी, सेन्ट्रल अकादमी स्कूल, विजन काॅलेज, एम अकादमी, कालिका ज्ञान केन्द्र और चित्रगुप्त स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक संध्या मंे अपनी प्रस्तुति दी।

साहित्य उत्सव में इन शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया-

संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा, मेवाड़ युनिवर्सिटी गंगरार, सैनिक स्कूल, सेंट्रल अकादमी स्कूल, कालिका ज्ञान केन्द्र स्कूल, नोबल इंटरनेशनल स्कूल, केलिबर अकादमी, यूरोपियन किडस, एम अकादमी, विशाल अकादमी स्कूल, उज्ज्वल पब्लिक स्कूल, शेखावटी साइंस अकादमी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरिया, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदेरिया, पुरूषार्थी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और मेजर नटवर सिंह सीनियर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साहित्य उत्सव में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *