नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में इंजर्ड पैर के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाने वाले ऋषभ पंत की सराहना की। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना ही ताकत है। पंत ने चोट के बावजूद मैच में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया। उनका अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है। एक बहादुर प्रयास, और ऐसा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शाबाश, ऋषभ।” भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बेहतरीन टीम मैन का बहुत बहादुर प्रयास। शाबाश ऋषभ पंत। परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने अच्छा स्कोर बनाया है।” ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे। असहनीय दर्द की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उस समय पंत 48 गेंद पर 37 रन बना चुके थे। उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं थी। लेकिन, शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए।
इंजरी के बावजूद अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत की सचिन तेंदुलकर ने की प्रशंसा
ram