टोंक में सचिन पायलट का भव्य स्वागत, 51 किलो की माला पहनाकर किया गया सम्मानित

ram

टोंक। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट का उनके दो दिवसीय टोंक दौरे के दौरान जोरदार और ऐतिहासिक स्वागत किया गया। शुक्रवार को जैसे ही पायलट का काफिला टोंक बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचा, समर्थकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने सचिन पायलट को 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। यह माला न केवल वजन में भारी थी, बल्कि उसमें जनता की भावनाएं और सम्मान भी गहराई से पिरोए हुए थे।
ढोल-नगाड़ों की गूंज, पुष्पवर्षा और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस आयोजन ने साफ दर्शाया कि टोंक में पायलट की लोकप्रियता आज भी बुलंदियों पर है। इस विशेष अवसर पर टोंक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता देवकरण गुजर, समाजसेवी सी. पी. श्रीवास्तव, पूर्व सैनिक विजय बहादुर सिंह, कांग्रेस नेता रामस्वरूप चौधरी, आसिफ खान, कयामउद्दीन रंगरेज, महिला प्रतिनिधि संगीता, रामेश्वरी, मीनाक्षी, मोहिनी, कमलेशी, युवा नेता फिरोज खान, शाहरूख, सामाजिक कार्यकर्ता शेखू बाबा, सलीम खान, हरीनारायण गुर्जर, रामगोपाल मीणा, और आशिष जैसे नाम शामिल थे। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि पायलट न केवल जनसमस्याओं को गंभीरता से उठाते हैं, बल्कि युवाओं और किसानों की आवाज भी लगातार बनते आ रहे हैं। रेल लाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने टोंक में रेलवे सुविधा की मांग को लेकर पायलट से चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। सचिन पायलट ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि टोंक की जनता का स्नेह और आशीर्वाद ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। संपर्क में जुड़ाव, जनता से संवाद और टोंक के भविष्य को लेकर विश्वास — सचिन पायलट के इस दौरे ने एक बार फिर क्षेत्रीय राजनीति को नई ऊर्जा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *