जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वर्ष 1996 बैच के अधिकारी सचिन मित्तल ने शनिवार को जयपुर पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा। पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत में पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, अपराध नियंत्रण, और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना रहेगा। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि लोगों की समस्याओं का समाधान थाने के स्तर पर ही हो जाए, और आपात स्थिति में 100 या 112 पर तुरंत कार्रवाई हो। असहाय और पीड़ितों के प्रति संवेदनशील होकर त्वरित सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी।” पदभार ग्रहण करने से पूर्व श्री मित्तल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक), राजस्थान जयपुर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे पुलिस आयुक्त जोधपुर, पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज), महानिरीक्षक (एसीबी, आर्म्ड बटालियन, जेल एवं पुलिस मुख्यालय), तथा अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड), राजस्थान जयपुर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वे पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) के पद पर भी रह चुके हैं और जयपुर के शहरी ढांचे तथा पुलिस व्यवस्था से भली-भांति परिचित हैं। अधिकारियों के साथ बैठक : पदभार ग्रहण करने के बाद श्री मित्तल ने पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की सुरक्षा, यातायात और आपराधिक नियंत्रण से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। राहुल प्रकाश ने भी संभाला नया दायित्व : इसी अवसर पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) के पद पर राहुल प्रकाश ने भी पदभार ग्रहण किया। वे पूर्व में महानिरीक्षक, जयपुर रेंज के पद पर कार्यरत थे और अब पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अपनी सेवाएं देंगे।

सचिन मित्तल ने संभाला जयपुर पुलिस आयुक्त का पदभार : कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और जन-सुनवाई को देंगे प्राथमिकता
					ram				
			
			 
 


 
									