फलोदी। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ग्रामीण अध्यक्ष विशन इणखिया के नेतृत्वके शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती पर एसएफआई जिला कमेटी फलोदी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखासर में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बाप तहसीलदार अनोपाराम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू करवाई , दौड़ में 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता शेखासर सरपंच प्रतिनिधि नखताराम ने कहा गांव में ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए।
प्रतियोगिता में 18 से कम वर्ष में प्रथम स्थान सुनील कुमार शेखासर द्वितीय स्थान मोती सिंह तृतीय स्थान नारायण नाथ दुर्जानी रहे तथा 18+ में प्रथम स्थान सवाई सिंह,द्वितीय स्थान विनोद सिंह अखाधना, तृतीय स्थान सुरेन्द्र सिंह शेखासर रहे।
दौड़ प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह , लक्ष्मण सिंह व सर्वोदय पब्लिक स्कूल संचालक सुदामाराम ने संचालन व निर्देशन किया।