बूंदी। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह खेल संकुल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित खिलाडियों, युवाओं को नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। खेल संकुल परिसर में अधिकारी, कर्मचारी, खिलाडियों और युवाओं का समूह एकत्रित हुआ। इसके बाद नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की। खेल संकुल से निकलकर युवाओं ने शहर की सड़कों पर दौड़ लगाई और देश की एकता और अखंडता के नारे लगाए। यह दौड़ खोजागेट, आजाद पार्क, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाऊस होते हुए वापस खेल संकुल पर आकर समाप्त हुई। एकता दौड के आयोजन ने शहर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश फैलाया, और सरदार पटेल के प्रयासों से प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए महान योगदान दिया। इस कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी तेजपाल सैनी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।



