राहुल गांधी के आर्टिकल पर बवाल, नाराज हुए राजघराने, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दीया कुमारी ने घेरा

ram

देश भर के शाही वंशजों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उनके पूर्वजों को दमनशील महाराजा कहने की निंदा की है। एक प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित संपादकीय में, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत की आवाज कुचल दी थी। यह आवाज उसने अपनी व्यापारिक शक्ति से नहीं, बल्कि अपने शिकंजे से कुचली थी। उन्होंने कहा कि हमने अपनी आजादी किसी दूसरे देश के हाथों नहीं गंवाई, हमने इसे एक एकाधिकारवादी निगम के हाथों खो दिया था, जो हमारे देश में दमन तंत्र को चलाता था। कंपनी ने प्रतिस्पर्धा खत्म कर दी थी। वही यह तय करने लगी थी कि कौन क्या और किसे बेच सकता है।
1947 में भारत की आजादी तक ग्वालियर पर शासन करने वाले सिंधिया परिवार के सदस्य, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने राहुल गांधी की उनकी टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि गांधी को भारत माता का अपमान करना बंद करना चाहिए और इसके बजाय भारत के इतिहास के वास्तविक नायकों के बारे में सीखना चाहिए। उन्होंने एक्स पर लिखा कि यदि आप राष्ट्र के ‘उत्थान’ का दावा करते हैं, तो भारत माता का अपमान करना बंद करें और महादजी सिंधिया, युवराज बीर टिकेंद्रजीत, कित्तूर चेनम्मा और आरवेलु नाचियार जैसे सच्चे भारतीय नायकों के बारे में जानें, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए जमकर लड़ाई लड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *