संसद की कार्यवाही बाधित रही। कांग्रेस ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान बीआर अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने जहां गृह मंत्री के इस्तीफे और माफी की मांग की, वहीं बीजेपी ने विपक्षी दल पर ओछी चालें चलने का आरोप लगाया। कांग्रेस और विपक्षी सांसदों ने संसद में विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के अपने अनूठे तरीके को जारी रखते हुए, बीआर अंबेडकर की तस्वीरें लीं और परिसर के अंदर ‘जय भीम’ के नारे लगाए। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया और उनका इस्तीफा मांगा। राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब अमित शाह बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि जितनी बार आप अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो आपको स्वर्ग में जगह मिल जाती।’ इसका तात्पर्य यह है कि अम्बेडकर का नाम लेना पाप है। मैंने जवाब देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। विवाद तब शुरू हुआ जब अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि अंबेडकर का नाम लेना कांग्रेस के लिए एक फैशन बन गया है।

आंबेडकर वाले बयान पर हंगामा, कांग्रेस ने अमित शाह को घेरा
ram