जयपुर। सार्वजानिक निर्माण राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि नवजीवन योजना के तहत अजमेर जिले में वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 तक 3.30 करोड़ रूपये की राशि व्यय की गई। वर्ष 2024 -25 के बजट में इस योजना के अंतर्गत 6.83 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया। जिसके तहत प्रदेश में 4.34 करोड़ रूपये तथा अजमेर जिले में 19.66 लाख रूपये व्यय किये गए।
सार्वजानिक निर्माण राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का आबकारी मंत्री की तरफ से जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि नवजीवन योजना 21 अगस्त, 2009 को आबकारी विभाग के माध्यम से प्रारम्भ की गई थी। वर्ष 2011 -12 से इस योजना का सञ्चालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवजीवन योजना के तहत अवैध शराब का निर्माण, भण्डारण एवं इसके विक्रय में लिप्त व्यक्तियों को वैकल्पिक रोजगार के अवसर प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है।
इससे पहले विधायक अनीता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सार्वजानिक निर्माण राज्य मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 की अवधि में कुल 57802.78 करोड़ रूपये की आबकारी राजस्व राशि प्राप्त हुई तथा नवजीवन योजना के माध्यम से व्यय की गई राशि का जिलेवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षों में (वर्ष 2019-20 से 2023-24) अजमेर जिले में कुल 2898.45 करोड़ रूपये की राशि का आबकारी राजस्व प्राप्त हुआ तथा नवजीवन योजना के अन्तर्गत कुल राशि रु. 330.52 लाख का व्यय किया गया।