धौलपुर। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडकों एवं पुलियाओं की तात्कालिक अस्थाई मरम्मत एवं पुर्नस्थापना हेतु कुल 2 करोड 19 लाख 57 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण निधि बीटी ने बताया कि सडकों एवं पुलियाओं की मरम्मत हेतु ब्लॉक बाडी के 49 कार्यों के लिए 62 लाख 52 हजार रूपए, ब्लॉक बसेडी के 28 कार्यों के लिए 26 लाख 46 हजार रूपए, ब्लॉक राजाखेडा के 68 कार्यों के लिए 55 लाख 78 हजार रूपए, ब्लॉक सरमथुरा के 18 कार्यों के लिए 16 लाख 50 हजार रूपए एवं ब्लॉक सैपऊ के 44 कार्यों के लिए 58 लाख 31 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त जिले की 207 सडको एवं पुलियाओ की मरम्मत के लिए 2 करोड 19 लाख 57 हजार रुपए स्वीकृत
ram


