धौलपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही नाकाबंदी के दौरान सदर थाना पुलिस ने एक कार से करीब 16 लाख रुपए जब्त किए हैं। कार में सवार दो युवक दो अलग-अलग पैकेट में रुपए लेकर मध्यप्रदेश से मैनपुरी उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। पैसों को लेकर संतोषजनक जवाब ना दिए जाने पर पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया है। मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर जाटौली चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी।
चौकी प्रभारी कृष्णा पूनियां और सीआरपीएफ के जवानों ने नाकेबंदी के दौरान एक वेगनार कार को रोककर तलाशी ली तो उन्हें कार में रखी दो पैकेट में 15 लाख 90 हजार 890 रुपए मिले। कार में सवार मैनपुरी निवासी युवक अंकित गुप्ता और गोपाल पैसों को लेकर पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने पैसों को जब्त कर इनकम टैक्स को मामले की सूचना दी है। प्राथमिक पूछताछ में कार सवार युवकों ने बताया कि वह व्यापार के लिए मुरैना मध्यप्रदेश से पैसे लेकर मैनपुरी उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जहां रास्ते में उनके पैसे पकड़े गए हैं। मामले की सूचना इनकम टैक्स को देने के बाद पुलिस ने पैसों को लेकर जांच शुरू कर दी है।