आरपीएससी शिक्षक फोरम की बैठक संपन्न, 27 मार्च को कलेक्ट्रेट कूच का निर्णय

ram

दौसा। आरपीएससी शिक्षक फोरम के जिला पदाधिकारियों की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या व जिला संयोजक कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में फोरम हाउस जयपुर रोड पर आयोजित हुई।
फोरम के मीडिया प्रभारी जितेंद्र सैनी ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत द्वारा 27 मार्च को कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा इसमें आरपीएससी शिक्षक फॉर्म के पदाधिकारी की शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 17 सूत्री मांग पत्र में वेतन विसंगति, समय पर पदोन्नति, ग्रामीण भत्ते आदि मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में आह्वान किया गया कि 27 मार्च को फोरम के पदाधिकारी व सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।
जिला प्रवक्ता अभय सक्सैना ने बताया कि आरपीएससी शिक्षक फोरम महासंघ एकीकृत की एक इकाई के रूप में शिक्षक-शिक्षार्थियों के हितों के लिए पिछले 20 वर्षों से दौसा जिले में संघर्षरत है। शिक्षकों की मुख्य समस्याओं को शामिल करते हुए महासंघ एकीकृत के आह्वान पर राजस्थान में सभी जिलों में 17 सूत्री मांग पत्र को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में दौसा जिले में 27 मार्च को कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या व जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने बताया कि 27 मार्च को दोपहर 2.30 बजे फोरम पदाधिकारी व सदस्य ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण हाट दौसा पर महासंघ एकीकृत के बैनर तले एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कूच करेंगे।
बैठक में कालूराम मालपुरिया, राजेश निर्माण, महेंद्र जीरोता, कमल बीगास, अनिल शर्मा, विनोद सिंह, जितेंद्र सैनी, केशफूल मीणा, पंकज अग्रवाल, घनश्याम चौबदार, मुरलीधर मीणा, विमलेश गंगावत, मीनाक्षी मल्होत्रा, रामबाबू विजयवर्गीय, शंभू दयाल पोटर, वसीम अहमद, जयसिंह गुर्जर, भंवर राजेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, घमंडी लाल मीणा, राम खिलाडी मीणा, देवकीनन्दन महावर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *