नई दिल्ली। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से डिप्टी जेलर की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, अब वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरपीएससी की ओर से डिप्टी जेलर की भर्ती परीक्षा 13 जुलाई, 2025 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
परीक्षा की तिथि व समय
आरपीएससी की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 73 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में लगभग 85 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। यह परीक्षा 13 जुलाई, 2025 को दो पाली में आयोजित कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक संचालित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से पहले पहुंचने के प्रयास करें, अन्यथा देरी होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


