नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को आईपीएल 2024 के 62वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अब तक 13 मैचों में 6 जीत दर्ज की और वो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
वैसे, आरसीबी ने मौजूदा सीजन में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और 8 साल पुराने इतिहास को दोहराया। इससे पहले आरसीबी ने 2016 में भी लगातार पांच मैच जीते थे और तब उसने फाइनल तक का सफर तय किया था।
हालांकि, फाइनल में आरसीबी को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। तो क्या इस बार भी आरसीबी की टीम इतिहास पलटने में कामयाब होगी और प्लेऑफ में क्वालीफाई करते हुए फाइनल तक पहुंचेगी? यह तो समय ही बताएगा।
बता दें कि आरसीबी ने सबसे ज्यादा मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड 2011 में बनाया था। तब टीम ने लगातार सात मैच जीते थे और वो रनर्स-अप रही थी। वहीं, 2009 में आरसीबी ने लगातार पांच मैच जीते थे और तब भी वो रनर्स-अप रही थी।
इसके बाद 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच मैच जीते और रनर्स-अप रही। 2024 में आरसीबी ने अब तक लगातार पांच मैच जीते और उसका आखिरी लीग चरण मैच बचा है। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की टीम इतिहास पलटने में कामयाब होगी या नहीं।