ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

ram

खैरथल। स्थानीय थाना पुलिस ने एसपी खैरथल-तिजारा के निर्देशन में खैरथल में ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी मनीष कुमार चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने सोमवार को खैरथल थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया है। एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि खैरथल में एक माह पहले हुए ज्वैलर्स लूट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। 11 दिसंबर को खैरथल में रेलवे स्टेशन के पास सांय करीब 7 बजे सोने के व्यापारी नवीन खण्डेलवाल निवासी अलवर के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गये थे। परिवादी नवीन खण्डेलवाल द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत रिपोर्ट पर जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर पुलिस थाना जीआरपी अलवर को भेजी गई थी। पुलिस थाना जीआरपी अलवर से पत्रावली प्राप्त होने पर पुलिस थाना खैरथल पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। लूट की घटना घटित होने के बाद से ही खैरथल – तिजारा पुलिस अधीक्षक चौधरी ने चार पुलिस टीम का गठन किया और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी की गई। गठित पुलिस टीम ने चार सो कैमरों की खाख छानी और सीसीटीवी फुटेज व आसूचना संकलित की जाकर लगातार अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी रखी गई। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश दौसा, जयपुर, महेन्द्रगढ़, अटेली मण्डी, कोटपूतली, बहरोड, नौगाँवा, रामगढ़ व अन्य स्थानो पर की ओर आरोपीयों बलजीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र वेद प्रकाश गुर्जर निवासी गांव टिहली पुलिस थाना तिजारा, धर्मेंद्र उर्फ धारा पुत्र भगवानसहाय जाति गुर्जर निवासी गांव इस्माइलपुर पुलिस थाना किशनगढ़ बास, अनिल कुमार पुत्र हरिनारायण जाति मीणा निवासी गांव देवनवाडा पुलिस थाना पापड़दा जिला दौसा, अजय पुत्र मेहरचंद जाती कुम्हार निवासी कुम्हारवाटी मोहल्ला किशनगढ़ बास, नितिन उर्फ लालाराम पुत्र गिर्राजप्रसाद जाति ब्राह्मण निवासी गांव मुल्या की ढाणी देवरी पुलिस थाना सिकंदरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया व आरोपियों के कब्जे से घटना मे लुटा गया 300: 09 ग्राम सोने की बालिया, 1.02 लाख रुपए की नकदी घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। गिरफ्तार किया गया आरोपी बलजीत तिजारा थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, राज कार्य में बाधा व आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है। एसपी मनीष कुमार चौधरी ने लुट की वारदात का खुलासा करने के लिए टीम में शामिल सभी सदस्यों के कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी है।
इनकी रही विशेष भूमिका :
एसपी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि लूट की वारदात का खुलासा करने में दिनेश कुमार मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना खैरथल और सत्यपाल हेड कांस्टेबल पुलिस थाना खैरथल की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *