सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

ram

बूंदी। सड़क सुरक्षा समिति समिति की बैठक गुरूवार को अतिरिक्‍त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर और सुचारू बनाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में अतिरिक्‍त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सड़कों पर निराश्रित पशु नहीं रहे, इसके लिए कार्यवाही की जावे। साथ ही निराश्रित पशुओं के रेडियम कॉलर बेल्ट लगवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि हिंडोली और तालेड़ा क्षेत्र में ईंट भट्टे और क्रेशर का सर्वे करें तथा नियम विरूद्ध पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विद्यार्थियों को अधिकाधिक जागरूक किया जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित सड़कों पर गतिरोधक बनाए जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि बडानयागांव के समीप हाईवे पर बनाए गए अवैध कट को तुरंत बंद करें और यहां चेतावनी बोर्ड लगाए। जिन स्‍कूलों के बाहर यातायात का अधिक आवागमन रहता है, उन स्‍थान पर स्‍पीड ब्रेकर बनवाएं जाएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयास किए जावे।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्‍द्रजीत सिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर, एनएचआई के गोविंद सिंह परमार, आरओ शिव कुमार, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, अशोक उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *