सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा का जिला मुख्यालय पर हुआ स्वागत

ram

धौलपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 30 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2082 को , सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनी )यात्रा, गंगानगर जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में बैठक आयोजित कर शुरू की गई थी
जो कि करौली होती हुई धौलपुर शहर में पहुँची है एवं 33 जिला मुख्यालयों से गुजरती हुई बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्री गंगानगर में पूर्ण होगी।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़को के ,दोष निवारण अवधि में संवेदकों द्वारा,किये जाने वाले रख रखाव का मूल्यांकन पॉलीटेक्निक महाविधालय के अंतिम वर्ष के छात्रों से करवाया जाना है
यात्रा के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया ।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा के विषय में भावना राजपूत द्वारा विधार्थीयो को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई है
यह यात्रा सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुण नियंत्रण ईकाई के नेत्तृत्व में निकाली जा रही है।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री ,अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुरेंद्र सिंह, अधीक्षण अभियंता गुण नियंत्रण सुरेश कुमार शर्मा, जगराम मीणा, डेहरा राम ,सुनील गहलोत,अधिशासी अभियंता गुण नियंत्रण जयपुर वेद प्रकाश उपाध्याय, कृष्णा सरावगी ,सुशील पूनिया,सागर पाराशर एवं गुण नियंत्रण टीम बीकानेर के अभियंता गण, पॉली टेक्निक महाविधालय के प्राचार्य हेलेन्द्र नाथ अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान ज़िले की दोष निवारण अवधि की सड़को का मूल्यांकन निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *