बूंदी। प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता जांचने, रखरखाव में पारदर्शिता लाने तथा जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनि) यात्रा सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। यात्रा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री के नेतृत्व में टीमें गठित कर हर जिले में सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग सर्वे एवं गुण नियंत्रण खण्ड बूंदी के अधिशाषी अभियंता पवन कुमार सोलंकी ने बताया कि सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनि) यात्रा के तहत 19 अप्रेल को टीमों द्वारा बूंदी जिले में सड़कों की गुणवत्ता जांची जाएगी। प्रत्येक टीम में अधिशाषी अभियंता, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र व विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 19 अप्रेल को प्रातः 9:15 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पौधारोपण से होगी। इसके बाद सड़क सुरक्षा हेतु दोष निवारण अवधि की सड़कों के मूल्यांकन और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता व विशेषज्ञ भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रातः 11:15 बजे सगुनि यात्रा की निरीक्षण टीमें सार्वजनिक निर्माण खण्ड बूंदी, नैनवां, लाखेरी की सड़कों का दौरा करेंगी। जिसकी जांच रिपोर्ट मुख्य अभियंता को भिजवाई जाएगी। रिपोर्ट का अध्ययन कर सड़कों की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।


