बारिश के कारण जयपुर में सड़क धंसी, राजधानी में दिन में अंधेरा

ram

जयपुर। मानसून की एंट्री के साथ ही राजस्थान में तेज बरसात का दौर जारी है। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी सहित कई जिलों में शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बरसात शुरू हो गई। जयपुर में बारिश के कारण मानसरोवर इलाके में सड़क धंस गई। इससे करीब 15 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया। वहीं, कोटा में बैराज का भी एक गेट खोला गया। सीकर में एक बाइक बारिश के पानी में बह गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज 28 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मानसून ने कवर किए 20 से ज्यादा जिले

राजस्थान में मानसून की एंट्री को हुए दो दिन हो चुके हैं। मानसून का असर जयपुर सहित 20 से ज्यादा जिलों में दिख रहा है। जयपुर जिले में गुरुवार को 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। वहीं, कोटा, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में 2 इंच तक बरसात हुई। लगातार बरसात से तापमान में भी गिरावट हुई है।

जयपुर में सुबह रिमझिम, दोपहर बाद तेज बरसात

राजधानी जयपुर में भी बीते दो-तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार दोपहर को राजधानी के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई।

जयपुर में सड़क धंसी, जेडीए-पीएचईडी के इंजीनियर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे

जयपुर में आज गोपालपुरा बाईपास पर टीएन मिश्रा मार्ग और गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के सामने सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। गड्‌ढा करीब 60 फीट लंबा और 25 फिट चौड़ा है। इसकी गहराई 15 फिट है। इस मुद्दे पर जेडीए और पीएचईडी के इंजीनियरों में भी टकराव हो गया। जेडीए के अधीक्षण अभियंता दीपक माथुर का कहना है कि यहां पानी की लाइन टूटी थी, जिसके कारण ये सड़क धंसी है। अब जब पीएचईडी के अधिकारी इस लाइन को ठीक करवा देंगे, तब हम रोड को रिपेयर करने का काम शुरू करेंगे। पीएचईडी एईएन बोले- बारिश के पानी के कारण धंसी सड़क इधर, पीएचईडी के एईएन का आरोप है कि सड़क का निर्माण गलत था। सड़क टूटने से बरसात का पानी जमीन में गया और कटाव होने से सड़क धंस गई। इससे पानी की लाइन भी डेमेज हो गई। 2 दिन का समय लग सकता है पीएचईडी के इंजीनियर का कहना है कि लाइन रिपेयरिंग का काम आज शाम तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद जेडीए रोड को रिपेयर करवाने का काम शुरू करेगा। इसे पूरा करने में करीब 2 दिन का समय लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *