रियांबड़ी। पंडित दीनदयाल उपध्याय अन्त्योंदय संबल पखवाडे के अन्तर्गत मंगलवार को ग्र्राम पंचायत जसनगर एवं जसवन्ताबाद मे शिविरों का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत जसनगर आईटी केन्द्र मे आयोजित इस शिविर में विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया ने उपस्थित ग्रामीणों से आहवान किया कि वे इन विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करे। सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली द्वारा ग्राम पंचायत जसनगर मे आयोजित कैम्प की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि इस शिविर मे पत्थरगढी 2., सीमाज्ञान 4, आपसी सहमति से बंटवारा 1 रास्तो के प्रकरण 1,झूलते तारों को ठीक करना 5, विद्युत पोल के सही करना 6 पशु बीमा पंजीकरण 75 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 18 लम्बित जल कनेक्शन 1, पानी की टंकी की साफ सफाई 2, जल स्त्रोतो पर विद्युत कनेक्शन 5, पेशन सत्यापन 4, एवं खाद्य सुरक्षा लाभ 35 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका निस्तारण किया गया। उक्त शिविर मे सरपंच अशोक सांखला, ग्राम विकास अधिकारी रामलाल , कनिष्ठ सहायक रामचन्द्र रोज एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कार्मिको सहित बडी संख्या मे ग्रामीणजनो ने भाग लिया।

रियांबड़ी : सरकारी योजनाओं का आमजन को मिले लाभ सरपंच – अशोक सांखला, जसनगर मुख्यालय पर शिविर हुआ आयोजित
ram


