जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के पूंजी निवेश समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के उपलक्ष्य में, उद्योग विभाग, रीको और बीआईपी सेवा अधिकारी कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 21 अप्रैल, 2025 को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर इस असाधारण उपलब्धि के लिए उद्योग विभाग को विशेष रूप से सम्मानित किया था। विभाग की ओऱ से यह सम्मान प्रमुख शासन सचिव एवं रीको चेयरमैन अजिताभ शर्मा ने ग्रहण किया था। इस सम्मान ने ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम से जुड़ी पूरी टीम में विशेष उत्साह का संचार किया है।
‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में बड़े पैमाने पर औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिले और रोजगार के नए अवसर सृजित हों। 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर करना इस कार्यक्रम की एक बड़ी सफलता है। उद्योग विभाग, रीको और बीआईपी सेवा अधिकारी कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन की सराहना की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग से ही यह ऐतिहासिक उपलब्धि संभव हो पाई है। उन्होंने उद्योग विभाग को सम्मानित करने के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया, जिनके नेतृत्व में पूरी टीम ने अथक प्रयास किए। इस उपलब्धि ने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। उम्मीद है कि यह निवेश राजस्थान की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और राज्य के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाएगा।

राइजिंग राजस्थान की टीम ने विशेष उपलब्धि पर जताया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार
					ram				
			
			
 

