राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट, देलवाड़ा रोड स्थित गीता रिसोर्ट में जिला इन्वेस्टर मीट का आयोजन

ram

जयपुर। राइजिंग राजस्थान के तहत ब्यावर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का कार्यक्रम गुरुवार को देलवाड़ा रोड स्थित गीता रिसोर्ट में आयोजित हुआ। इन्वेस्टर मीट के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री व नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कार्यक्रम में मौजूद उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों के निवेश से राजस्थान आर्थिक रूप से विकसित राज्य बनेगा। यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच व बड़े फैसलों से भारत की विदेशों में साख बनी है। केंद्र व राज्य सरकार उद्योगों के लिए नई योजनाएं लाई जा रही है साथ ही छोटे-बड़े उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का पहला बजट सभी वर्गों के साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को धरातल पर प्रभावी व जल्द क्रियान्विति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विदेशों से भी उद्योग से जुड़े एमओयू कर औद्योगिक क्रांति के रूप में प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा में तेजी के साथ समझौते कर रही है जिससे विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आने वाले समय में राजस्थान सक्षम बनेगा एवं उद्योगों को आवश्यकता के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करेगी।

ब्यावर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सचिन नाहर व ब्यावर लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीषपाल पदावत ने भी निवेश, उद्योग से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही कहा कि ब्यावर जिले के उद्यमी आगे भी जिले में निरंतर निवेश करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों की प्रेरणा व सहयोग मिलने से आश्वस्त उद्यमीगणों ने जिले में 2845 करोड़ निवेश के एमओयू किए। निवेश के फलस्वरुप जिले के लगभग 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी व आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

इन कंपनियों ने किया निवेश —

ब्यावर जिले में सबसे बड़ा निवेश सीमेंट लिमिटेड द्वारा 1872 करोड़ का किया गया। इसके अतिरिक्त अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा भी सीमेंट क्षेत्र में 800 करोड़ निवेश का एमओयू किया गया। इसके अतिरिक्त इंटेक ऑर्गेनिक्स द्वारा केमिकल प्रोडक्ट के क्षेत्र में 36 करोड़, मेसर्स परम अमृत प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एम्यूजमेंट पार्क के लिए 8.9 करोड़ , मेसर्स के.लीन ऑयल एनर्जी द्वारा पेट्रो केमिकल के क्षेत्र में 7.75 करोड़, मेसर्स विनोद कुमार गर्ग द्वारा होटल क्षेत्र में 7.72 करोड़ सहित कुल 52 कंपनियों द्वारा 2845 करोड़ के एमओयू किए गए ।

विभिन्न स्टॉल्स का किया अवलोकन, स्थानीय उत्पादों को सराहा —

इन्वेस्टर मीट से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय उद्यमियों द्वारा लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का प्रभारी मंत्री,जिला कलेक्टर, ब्यावर व सोजत विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।

प्रभारी मंत्री ने स्थानीय उत्पादों की बारीकी से जानकारी ली व इनको सराहा। कार्यक्रम स्थल फ़्लेसफार पाउडर, कैल्शियम कार्बोनेट, कारपेट वूलन, ऑटोलोन क्लॉथ, सनातन प्रोडक्ट सहित विभिन्न उत्पादों की स्टॉल्स लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *