कोटा। दिसम्बर में जयपुर में आयोजित होने वाले ‘‘राइजिंग राजस्थान‘‘ अर्न्तराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन की तैयारियों के तहत बुधवार 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कोटा में देवली अरब रोड स्थित होटल मेबल में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिरिक्त सहकारिता एवं जिला प्रभारी मंत्री गौतम दक हांेगे, जबकि विशिष्ट अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर होंगे।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र हरिमोहन शर्मा ने बताया कि इन्वेस्टर मीट के दौरान निवेशकों से चर्चा की जायेगी। उन्हांेने बताया कि इन्वेस्टर मीट में दिल्ली, इन्दौर, जयपुर, जोधपुर एवं राज्य के अन्य स्थानों से क्रेता एवं विक्रेता भाग लेंगे। इस आयोजन के माध्यम से क्रेताओं एवं विक्रेताओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध होगा जहां वे अपने उत्पाद के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 20 स्टॉल लगाकर उत्पादों की प्रदर्शन भी लगाई जायेगी।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले निवेशकों को 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में आयोजित होने वाले ‘‘राइजिंग राजस्थान‘‘ अर्न्तराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन के लिए भी आंमत्रित किया जाएगा।
‘राइजिंग राजस्थान’ अर्न्तराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन कोटा में इन्वेस्टर मीट 9 अक्टूबर को
ram