राइजिंग राजस्थान एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर प्री समिट

ram

जयपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘इन्वेस्ट इन इंडिया’ जैसी पहल देश में महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित करने में सहायक रही हैं। प्रधानमंत्री के इस विजन को आगे बढ़ाते हुए, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अपने पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान समिट का शुभारंभ किया है, जिसका उद्देश्य राज्य भर में निवेश को बढ़ावा देना और रोजगार पैदा करना है। विकास को गति देने के लिए विभिन्न जिलों में कई निवेश समझौते और एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। कृषि में निवेश बढ़ने से मशीनीकरण और प्रौद्योगिकी में वृद्धि होगी, जिससे राज्य की उत्पादकता भी बढ़ेगी। यह कहना है राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष, सी.आर. चौधरी का।

चौधरी ने आगे कहा कि राजस्थान, जो भारत का सबसे बड़ा राज्य है, सरसों, ज्वार और तिलहन के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है, तथा अनाजों (मिलेट्स) एवं मूंगफली में दूसरे स्थान पर, सोयाबीन, चना एवं दालों में तृतीय स्थान पर है। उन्होंने जोधपुर, कोटा, गंगानगर और अलवर जैसे शहरों में फूड पार्क के विकास तथा बीकानेर में भी एक फूड पार्क बनाने की योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ (ईओडीबी) रैंकिंग में राज्य की प्रभावशाली प्रगति का भी उल्लेख किया, जो 2014 में 132 से सुधरकर आज 63 हो गई है, जो अधिक निवेशक-अनुकूल वातावरण का संकेत है।

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राज्य के कृषि और अलाइड क्षेत्रों की गतिशील प्रकृति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रति बूंद अधिक फसल मिशन की राजस्थान के लिए उपयोगिता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के पहले वर्ष में शुरू की गई राइजिंग राजस्थान जैसी निवेश-केंद्रित पहल, निवेशकों को अगले चार वर्षों में उनकी परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के बारे में आश्वस्त करेगी। उन्होंने कृषि नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) को फिर से आयोजित करने के लिए विचार करने पर जोर दिया। मिलैट उत्पादन में राजस्थान की अग्रणी स्थिति पर प्रकाश डालते हुए पंत ने फसल की क्षमता को प्रदर्शित करने और स्थानीय किसानों को समर्थन देने के लिए सरकारी कार्यालयों और कार्यक्रमों के माध्यम से मिलैट्स को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि प्री समिट में कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के 862 निवेशकों के 19 हजार 497 करोड़ रूपये से ज्यादा निवेश के एम.ओ.यू. प्राप्त हो चुके है, जिनमें कृषि विपणन विभाग के 693, उद्यानिकी के 121, कृषि के 23, राजस्थान जैविक प्रमाणीकरण संस्था के 9, पशुपालन एवं डेयरी के 7, बीज निगम के 4, मत्स्य विभाग के 3, और सहकारिता विभाग के 2 निवेशकों के प्रस्ताव प्राप्त हुए है।

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव, डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने किसानों को कृषि उद्यमी के रूप में देखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कृषि में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए किसानों और प्राइवेट सेक्टर के बीच सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण लंबे समय तक टिकाउ खेती के लिए महत्वपूर्ण है, जबकि प्राकृतिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने से उर्वरक लागत में काफी कमी आ सकती है। डॉ. चतुर्वेदी ने डिजिटल खेती के लाभों पर भी प्रकाश डाला, जिससे कृषि दक्षता में वृद्धि, लागत में कमी, फसल की पैदावार में सुधार और पर्यावरणीय दुष्प्रभाव में कमी आ सकती है, जिससे यह खेती के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने राज्य की कृषि रणनीति में “4 पी“ – ’प्रोडक्टिविटी’, ’प्रोक्योरमेंट’, ’प्रोसेसिंग’ और ’पोपुलराइजेशन’ – पर ध्यान केंद्रित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकीय उन्नति और नवीन समाधानों की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही उनकी आजीविका को सुनिश्चित करने के लिए उन्हें स्थायी एवं टिकाउ प्रथाओं को अपनाने के लिए सशक्त बनाने पर भी जोर दिया।

विशाल ने प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और किसानों को आवश्यक सहायता प्रदान करने में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) फ्रेमवर्क, सिंगल विंडो सिस्टम, किसान साथी सेवा पोर्टल और किसान सुविधा ऐप जैसे प्लेटफार्मों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, जो किसानों को सशक्त बनाने में मदद कर रहे हैं।

प्रमुख शासन सचिव पशुपालन एवं डेयरी डॉ. समित शर्मा ने उद्यमियों को डेयरी और पशुपालन से प्राप्त होने वाले उप-उत्पादों, जैसे गोबर और गोमूत्र की क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि इन क्षेत्रों में निवेश करने से नवाचार, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगे, साथ ही इस क्षेत्र में सस्टेनेबल प्रैक्टेसिस में भी योगदान मिलेगा।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, चेयरमैन, डॉ. मीनेश शाह ने उद्योग से जुड़ी अंतर्दृष्टि साझा कीं। वहीं, जयपुर के प्रगतिशील किसान सुरेंद्र अवाना, कृषि क्षेत्र में पद्म पुरूस्कार से सम्मानित प्रगतिशील कृषक सुण्डाराम वर्मा सहित अन्य प्रगतिशील कृषकों ने कृषि नवाचार और जैविक खेती के बारे में अपने अनुभव और उपलब्धियों के बारे में बताया। साथ ही प्री समिट में उन्नत व जैविक कृषिं के बारे में सफलता की कहानियों व जीवन उदाहरणों द्वारा भी बताया गया।

प्री समिट में 350 निवेशकों और वक्ताओं ने हिस्सा लिया। उद्घाटन सत्र के बाद दो प्लैनेरी सेशंस का भी आयोजन हुआ। पहला सेशन ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने हेतु कृषि के सम्बद्ध क्षेत्रों एवं खाद्यान्न प्रसंस्करणों को बढ़ावा देना‘‘ विषय पर हुआ। वहीं, दूसरा प्लैनेरी सेशन कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार एवं डिजिटल ट्रांस्फोर्मेशन विषय पर आयोजित हुआ।

गौरतलब है कि राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 का आयोजन 9-11 दिसम्बर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेन्ट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेन्ट एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *