रीको ने औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार, जयपुर के विकास के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किए : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

ram

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ रीको औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जानकारी दी कि जयपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार में उद्यमियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रीको द्वारा लगभग 45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि का उपयोग मुख्य रूप से सड़कों के निर्माण और अन्य आधारभूत सुविधाओं के विकास में किया जा रहा है। रीको द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार औद्योगिक क्षेत्रों के लिए लगभग 28 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से लगभग 17 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं। इन कार्यों में डामरीकरण, सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण, नालियों का उन्नयन और ओवरहेड पावर लाइन को भूमिगत केबल द्वारा स्थानांतरित करने जैसे कार्य शामिल हैं। इनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं और शेष कार्य प्रगति पर हैं।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार, जयपुर के लिए रीको ने कुल 2791.85 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की एवं 1726.20 लाख रुपये के कार्यादेश जारी किए। अब तक उक्त कार्यों में 423.82 लाख रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उक्त स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत लगभग 14 किमी लंबाई में सड़क के डामरीकरण / सीमेंट कंक्रीट सड़कों का निर्माण कार्य, 13,500 वर्ग मीटर में पेव्ड शोल्डर निर्माण, 2 किमी में नालियों का उन्नयन तथा 3.50 किमी लंबाई में ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत केबल के माध्यम से स्थानांतरित करने का कार्य सम्मिलित है। इनमें से अधिकांश कार्य संपन्न हो चुके हैं एवं शेष कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे हैं।
औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा-विस्तार में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल रुपये 1700.55 लाख की लागत से 7.25 किमी सड़कों का व्हाइट टॉपिंग सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा उन्नयन तथा 3.20 किमी नालियों का आरसीसी बॉक्स टाइप संरचना द्वारा उन्नयन किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही क्षेत्र में सुगम यातायात सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चौराहों पर ओवरहेड विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जा रहा है तथा अन्य चिन्हित सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *