झालावाड़। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के 31 मई, 2024 तक रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव करवाए जाने हेतु निर्वाचन नामावलियों की अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। जिसके अन्तर्गत झालावाड़ जिले की पंचायत समिति, पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत बानोर के वार्ड संख्या-05 तथा ग्राम पंचायत सुवांस के वार्ड संख्या-03 के पंच पद के लिए निर्वाचन नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 जुलाई, 2024 को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि मतदाता सूची में दावे एवं आपत्ति 26 जुलाई (शुक्रवार) तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। दावे एवं आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए विशेष अभियान तिथि 21 जुलाई, 2024 (रविवार) को दावे एवं आक्षेप प्राप्त करने के लिए संबंधित मतदान केन्द्र पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं प्राप्त दावों एवं आक्षेपों का शुक्रवार, 02 अगस्त, 2024 तक निस्तारण किया जाएगा। इसके पश्चात् 5 अगस्त तक पूरक सूचियों की तैयारी कर आगामी 07 अगस्त को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बानोर व सुंवास में उपचुनाव के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी
ram