जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को रीको के वरि-नवजयठ
अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य एवं रीको अध्यक्ष श्री अजिताभशर्मा, प्रबंध निदेशक श्री शिवप्रसाद नकाते एवं अन्य वरिुनवजयठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री महोदय ने रीकोकी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं में गति लाने के
दिशानिर्देश दिए। मंत्री महोदय ने स्प-ुनवजयट किया कि हमारा उद्देश्य एवं मकसद राज्य में निवेश आक-नवजर्यात करना है और इसके लिए नियमों का सरलीकरण किया जाए जिससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहुलियत हो। मंत्री महोदय ने कहा कि राज्य में म्ंम व कवपदह इनेपदमेंदक ब्वेज व िइनेपदमेे पर विशे-नवजया ध्यान दिया जाए जिससे
निवेशक अपनी परियोजनाएं कम लागत एवं कम समय में लगा सकें।उद्यमियों को भूखंड आवंटन के उपरांत उनके साथ
मिलकर जल्द से जल्द इकाई लगवाने पर जोर दिया जाए जिससे निवेश हो एवं लोगों को रोजगार मिले। राज्य में निवेश करने वाले निवेशक अब रीको वेबसाइटपर सिटीजन कॉर्नर पर जाकर जव पदजमतमेज वित चसवज अथवा ई- से भी रीको औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड के लिए प्रस्ताव सीधे ही रीको को ऑनलाइन भेज सकते हैं। रीको उक्त भूखंडों को ई-उचयनीलामीञ्चआवंटन में प्राथमिकता से शामिल करेगा, जिससे उद्यमी को भूखंड का आवंटन किया जा सके।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री द्वारा रीको की समीक्षा
					ram				
			
			
 

