लाईट सॉफ्टवेयर पर दर्ज मामलों की समीक्षा, एडीएम ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

ram

बारां। जिले में लाईट सॉफ्टवेयर पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा को लेकर एडीएम दिवांशु शर्मा ने मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एडीएम ने सभी अधिकारियों को मामलों का शीघ्र एवं सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण का गंभीरता से अध्ययन करने के बाद ही उचित उत्तर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने पुलिस, नगर पालिका, पीएचईडी, आयुर्वेद, ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, शिक्षा एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को न्यायिक प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर सुनिश्चित जवाबदारी के साथ निस्तारण करने को कहा।
उन्होंने लाईट सॉफ्टवेयर में तीन महीने से एक वर्ष तक लंबित न्यायिक प्रकरणों की स्थिति, एक वर्ष से अधिक समय से लंबित मामले, न्यायालय में लंबित प्रकरणों में नियुक्त राजकीय अधिवक्ताओं व प्रभारी अधिकारियों का नवीनतम अपडेट, लाईट सॉफ्टवेयर में दस्तावेज अपलोड करने और पारित आदेशों की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक से पहले सभी प्रकरणों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, अवमानना प्रकरणों, पालना से शेष प्रकरणों, अपील से शेष प्रकरणों एवं उनकी तथ्यात्मक रिपोर्ट की समीक्षा कर शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधि परामर्शदाता बी. एम. मीणा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *