जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक

ram

धौलपुर। जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं 2025-26 के त्वरित क्रियान्वयन हेतु अग्रसक्रिय ढंग से कार्य करें। जिला प्रभारी सचिव रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। जिला प्रभारी सचिव ने सभी विभागों से बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्वयन हेतु अपेक्षित जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि लंबित एवं सुस्त प्रगति के बारे में संवेदकों को नोटिस जारी करें। उन्होंने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। जिला प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के मध्यनजर संबंधित विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी लेते हुए जिला स्तर पर नियमित समीक्षा किए जाने हेतु कहा। उन्होंने प्रत्येक विभाग को समयबद्ध लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने मौजूदा कार्यां की टाइमलाइन एवं नवीन घोषणाओं को क्रियान्वयन किये जाने के लिए समय सीमा की जानकारी ली।
बैठक में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2025-26 में धौलपुर जिले से संबंधित घोषणाओं के बारे में प्रभारी सचिव के साथ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *