सवाई माधोपुर। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण एच. गुईटे की की उपस्थिति में रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्येय है कि बजट घोषणाओं का तेजी के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप बजट घोषणाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के लिए पूर्ण गम्भीरता एवं तत्परता से कार्य करें, ताकि आमजन को इसका पूर्ण लाभ मिल सके। इस दौरान अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही का ध्यान रखने एवं सभी वर्गों के लोगों को समान अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और सजगता से करें और कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा अनुसार आवश्यक भूमि का चिन्हीकरण समय पर कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*सरकार घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर गंभीर:-* उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2024-25 की जिले से संबंधित सभी 62 घोषणाओं की क्रियान्विति व वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि उनके विभागों की बजट घोषणाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए काम में तेजी लाए और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। जिले में अमरूद, आंवला, मिर्च के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए एमओयू, भाड़ौती में कृषि उपज मण्डी, बहरवाण्ड़ा खुर्द एवं शिवाड़ में खोले जाने वाले 132 केवी जीएसएस आदि के संबंध में भूमि आवंटन प्रशासनिक एवं विŸाीय स्वीकृति की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए योजना को धरातल पर उतारने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएचईडी के अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही एवं सुधार समय से पहले ही करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को गर्मी में पेयजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन, चिन्हीकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यो के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव शीघ्र भिजवाकर घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध व गुणवत्तपूर्ण सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने अध्यक्ष एवं प्रभारी सचिव को आश्वस्त किया कि सभी विभागीय अधिकारी सरकार के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, उप वन संरक्षक सुनील चौधरी, सीएमएचओं डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, मण्डी सचिव दिलीप मीणा, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग भगवान सहाय मीणा, उप जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित
ram