विकास अधिकारियों के कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित

ram

पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज जिला परिषद मंें विकास अधिकारियों के कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी । बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने विभिन्न योजनओं व कार्याे की प्रगति की समीक्षा कर विकास के कार्याे में लक्ष्यानुसार प्रगति लाने के व लम्बित कार्याे को नियमानुसार पूर्ण करने के निर्दैश दिये।
इन योजनाओं की समीक्षा की
बैठक में जिला कलक्टर ने बारी बारी से विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की जिनमें राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर विभिन्न आयोजनों के बारे में चर्चा की व परिषद की भूमिका के बारे में निर्देश दिये । साथ ही बैठक में घुमन्तु अर्द्वघुमन्तु आवासविहीन लोगों को पट्टे देने के बारे में बालिकाओं के लिये स्कूलों में शौचालयो का निर्माण , मनरेगा कार्य अपूर्ण कार्य, श्रमिक , सेक्शन के बारे में व स्वीकृतियो व प्रस्ताव पर चर्चा कर आवश्यक निर्दैश दिये। साथ ही प्रधानमंत्री आवास पीएमएवाई पर आवासों की स्थिति पूर्णता के बारे में , शौचालय दिवस पर आगामी कार्यवाही योजना की प्रगति , आदर्श गा्रम व स्वच्छता के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में इस अवसर पर धरती आबा योजना में आमजन को लाभान्वित कराने व आगामी योजनानुरूप प्रगति लाने के व एमएलए लैड ,आवास दिवस , पौधशाला नर्सरी के प्रस्तावों आदि के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,मुकेश चौधरी ने विभिन्न कार्याे की जानकारी दी।

बैठक में जिला परिषद के संजय हंस पाली जिला परिषद से अधिशासी अभियंता हरिसिंह, दिनेश मीणा जिला समन्वयक शब्बीर अहमद विकास अधिकारी जैतारण अतुल सोलंकी, विक्रम सिंह देसूरी, बाली भोपाल सिंह, सोजत सुरेश कविया, रानी नारायणसिंह, रायपुर भंवरलाल, प्रमोद दवे सुमेरपुर, आदि संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *