बालोतरा। गिड़ा पंचायत समिति सभागार में बुधवार को विकास अधिकारी डॉ. भंवर लाल गोदारा की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारियो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी डॉ. भंवर लाल गोदारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की ग्राम पंचायत वार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान में सभी ग्राम पंचायतो को दिये गये लक्ष्यानुसार पौधारोपण करने एवं 07 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम आयोजित करने की पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें।
बैठक में समस्त ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति के समस्त अधिकारी एंव कार्मिक उपस्थित रहें।



