जिले में चल रहे विकास कार्यो एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

ram

सवाई माधोपुर। जिले में चल रहे विकास कार्यो एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि हम सबका समान उद्देश्य है प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उन्हें लाभांवित करना। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक टीम के रूप में पूरी मेहनत-लगन से काम करें एवं विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र वंचित व्यक्ति तक पहुंचाने का हर संम्भव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिक कार्यालय में आने वाले एवं दूरभाष पर बात करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए बात करें। किसी प्रकार का अनादर व दुर्व्यवहार न करें। धैर्य रखते हुए शांति से उन्हें सुने और जहां तक सम्भव हो उन्हें नियमानुसार लाभ पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रत्येक योजना की चैक लिस्ट तैयार कर पात्र व्यक्तियों को उन योजनाओं का लाभ दिलाए।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारम्भ करेंगे। इसके लिए सभी 18 विभाग पूर्व में ही सर्वे कराकर तैयारी कर लें। ताकि कोई भी जनजातीय पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।
उन्होंने कहा कि जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण बिजली के खम्भे कई जगह क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके स्थान पर नवीन खम्भों के लिए बजट आवंटित कराने के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाएं। उन्होंने आमजन को बिजली आपूर्ति में कोताही न बरतने की हिदायत अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को दी। उन्होंने इसके साथ-साथ आमजन को नियमित रूप से जलापूर्ति करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारी को प्रदान किए हैं। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के मरम्मत कार्य शीघ्र किए जाने की व्यवस्था करने के साथ-साथ तुरन्त प्रभाव से सड़कों पर हो गए गढ्ढो को भरने के निर्देश भी प्रदान किए है।
जिला कलक्टर ने जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी राजकीय अस्पतालों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश भी दिए है। इसके साथ-साथ उन्होंने मौसमी बीमारियों को देखते हुए सभी आवश्यक दवाओं एवं जांचों की व्यवस्थाएं भी अस्पतालों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए बिजली, पानी, शौचालय की उत्तम व्यवस्था करने के निर्देश नोडल अधिकारी डॉ. महेश मीना को प्रदान किए है। इसके साथ-साथ उन्होंने अवैध बजरी खनन की भी समीक्षा करते हुए दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लाखन सिंह, एसडीएम सवाई माधोपुर अभिमन्यु सिंह कुंतल, एसडीएम खण्डार दामोदर सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवांए रूबी अंसार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *