जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ram

बूंदी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा की और निर्देश दिए कि मिशन अन्‍तर्गत करवाए जा रहे कार्यों में तेजी लाकर इन्‍हें शीघ्र पूर्ण किया जाए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जेजेएम के तहत हिंडोली और नैनवां क्षेत्र काफी धीमी गति से कार्य हो रहे है, इसलिए इन क्षेत्रों में कार्यों की गति को बढ़ाया जाकर शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को योजना जल्द लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि हर घर जल योजना के तहत सत्यापन की कार्य प्रगति बढाई जाए।
उन्होंने सीईओ को निर्देश दिए कि ऐसे स्‍कूल, आंगनबाडी, चिकित्‍सा संस्‍थान, जिनमें शौचालय निर्माण, पेयजल की उपलब्धता नहीं, उनकी सूची तैयार कर संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्‍वय स्‍थापित कर यह सुविधाएं शत प्रतिशत रूप से उपलब्‍ध कराई जाए। साथ ही जिन स्थानों पर कनेक्‍शन नहीं करवाया जाना संभव नहीं हो, तो उसकी अलग से सूची बनाई जाए।
जिला कलेक्टर ने जेजेएम की नई गाइडलाइन के तहत नल जल मित्रों के संबंध में जानकारी लेकर सीईओ को सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए प्रगति को बढाएं। साथ ही पूर्ण किए गए कार्यों के डेटा में अंतर नहीं हो, इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए।
बैठक में मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, आईसीडीएस उपनिदेशक ऋचा चतुर्वेदी, अधीक्षण अभियंता हिरेन्द्र किराड, एक्सईएन नवनीता गोयल, पीपी कुंभकार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *