बारां। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए चुनाव कार्यो की आगामी तैयारियों, कानून व्यवस्था एवं एफएसटी, एसएसटी व प्रवर्तन एजेन्सियों द्वारा जब्ती की कार्यवाही के संबंध में मिनी सचिवालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में 26 अप्रेल को मतदान शांतिपूर्वक, पारदर्शी तथा निष्पक्ष तरीके से सम्पादित करवाने में मतदान प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का उत्तरदायित्व है। इस दौरान निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कड़ाई से पालना की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्हें एक दिन में निस्तारित करने का प्रयास करें। शराब, अवैध राशि, कीमती धातु एवं मुफ्त उपहार की जब्ती के कार्य, जांच के लिए स्थापित नाकों पर सख्ती के साथ जांच हो। जब्त राशि को छोड़ने के लिए गठित कमेटी की नियमित बैठक कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास करें। इसमें मानवीय पक्ष का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो एसएसटी व एफएसटी लगाये गये हैं, पर भली प्रकार से अपने कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि व्यय लेखों के लिये निर्धारित पंजिका तथा प्रपत्रों का उपयोग करें। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान से पूर्व जहां-जहां नाके व एफएसटी व एसएसटी कार्यशील है, वे निरन्तर सीजर की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि चुनाव नियंत्रण कक्ष को चौबीसों घंटें कार्यशील रखें। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का दस्तावेजीकरण किया जाए। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने जांच दलों द्वारा अब तक की गई सीजर कार्यवाही, आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त किए जाने वाले जाप्ता के बारे में जानकारी दी उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मतदान दिवस पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने, मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली किसी भी अवैधानिक गतिविधि, और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में निरन्तर एफएसटी व एसएसटी सक्रिय है। संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ मध्यप्रदेश सीमावर्ती एरिया में चौक पोस्ट और नाकों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। उन्होंने क्रिटिकल बूथों, वेबकास्टिंग के संबंध में चर्चा की और सी विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों के बारे में पूछा और एप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रामावतार गुर्जर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिवांशु शर्मा, एडीएम जब्बर सिंह, निर्वाचन समन्वयक हीरालाल वर्मा, एसडीएम पूजा मीणा सहित पुलिस अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।

निर्वाचन संबंधी कानून व्यवस्था एवं एफएसटी, एसएसटी की समीक्षा बैठक आयोजित
ram