धौलपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यकारी परिषद् एवं जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक जिला परिषद् सभागार में जिला कलक्टर निधि बी टी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समस्त बिन्दुओं, ओडीएफ प्लस ब्लॉकवार प्रगति, तरल कचरा प्रबंधन, ठोस कचरा प्रबंधन, शौचालय निर्माण एवं भुगतान की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की स्थिति सहित मैकेनाइज्ड ठोस कचरा प्रबंधन प्लान्ट लगाए जाने हेतु चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए। उन्होंने सामुदायिक के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए शौचालय निर्माण में द्रुत गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में। सामुदायिक शौचालय निर्माण में द्रुत गति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कचरा संग्रहण केंद्रों को समुचित ढंग से क्रियाशील रखे जाने हेतु कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए एन सोमनाथ ने कचरे से बायोगैस बनाए जाने की गोवरधन परियोजना की समीक्षा करते हुए उक्त परियोजना में प्रगति लाने के निर्देश स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक को दिए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
साथ ही उन्होंने उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए एफएचटीसी के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर जल कनेक्शन के तहत ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने के पश्चात ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पीएचईडी एवं संबंधित विभाग समन्वय कर सड़कों की मरम्मत का कार्य कराए। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास से आए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित ब्लाक वाइज भवनों में जल कनेक्शनों की सूची से मिलान कर पीएचईडी से समन्वय कर जल्द से जल्द लम्बित कनेक्शन पूर्ण करायें व आवश्यक मॉनिटरिंग किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देशित किया कि ठेकेदारों को समय पर जल कनेक्शन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर हैंडओवर करने हेतु पाबंद करें। जिला कलेक्टर ने जेजेएम के तहत प्रस्तावित, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, एफएचटीसी की प्रगति, नल जल मित्रों की प्रगति, चंबल परियोजना में सम्मिलित ग्रामों की कार्ययोजना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता व सदस्य सचिव मुकेश गर्ग ने पूर्व में की गई बैठक में दिए गये निर्देशों की अनुपालना रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की एवं जिले की प्रगति का बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी मुकेश गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा, डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग देवेंद्र जांगल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।