विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने शहरी क्षेत्र में सघन पौधारोपण अभियान के लिए अर्बन फॉरेस्ट एवं क्लस्टर पार्क व घरों में पौधा वितरण की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पौधारोपण के लिए कार्य योजना बनाने को कहा।
डॉ. गोस्वामी सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं अंतर विभागीय समन्वय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलक्टर ने 25 जून को प्रस्तावित राज्यपाल के कार्यक्रम, 29 जून को रोजगार उत्सव एवं आगामी मॉनसून को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एवं बिजली विभाग को मुख्य रूप से जिम्मेदारी दी। उन्होंने 29 जून को होने वाले रोजगार उत्सव के लिए विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। नगर निगम आयुक्त उत्तर व दक्षिण को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में एक बार विभिन्न रसोइयों का निरीक्षण करें एवं प्रत्येक अन्नपूर्णा रसोई पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
जर्जर स्कूल बिल्डिंग चिन्हित करें
उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक राजकीय विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग को चिन्हित किया जाए एवं सुनिश्चित करें कि बारिश में छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि भारी बारिश एवं जल भराव से किसी क्षेत्र में विद्यालय तक पहुंचने में छात्रों को परेशानी होती है तो सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए औपचारिकता में समय व्यर्थ किये बिना अधिकारी स्वयं के स्तर पर तत्परता से उचित निर्णय लें।
एंटी लार्वा एक्टिविटी बढ़ाएं
डॉ गोस्वामी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बारिश को देखते हुए मौसमी बीमारी से बचाव के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी एवं जागरुकता बढ़ाने के कार्यक्रम किए जाएं। उन्होंने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा-शिक्षा विभाग सीएसआर के माध्यम से होने वाले कार्यों का विस्तार पूर्वक प्रपोजल बनाकर भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को प्रत्येक सोमवार को कार्यालय का निरीक्षण कर ई-फाइलिंग, स्वच्छता, अनुपयोगी समान का निस्तारण, टंकियों, कूलर की सफाई करने के लिए पाबंद किया। उन्होंने विभाग में भविष्य के संभावित परिदृश्यों की योजना बनाने के निर्देश दिए। कलक्टर ने मानसून के लिए विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक शिकायत का न्यूनतम समय में संतोषजनक निस्तारण किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अशोक त्यागी, नगर निगम आयुक्त उत्तर अनुराग भार्गव, दक्षिण सरिता, केडीए सचिव कुशल कोठारी, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *