ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

ram

बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बुधवार को केशवरायपाटन पंचायत समिति के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने उपखण्ड क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, निर्माण कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन को निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं कृषि कनेक्शन को जारी करने में वरीयता सूची का विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने कहा कि पेयजल और शौचालय की सुविधा से वंचित राजकीय विद्यालयों, सीएचसी व पीएचसी में प्राथमिकता से इन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। उन्होंने ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण केंद्र के प्रस्ताव शीघ्र बनवा कर भेजने, ग्राम पंचायतों से केडीए को भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी क्षेत्र में संचालित जल जीवन मिशन के तहत नौनेरा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत उच्च जलाशय निर्माण के दौरान रोड कटिंग के बाद होने वाले रिपेयर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। केशोरायपाटन में निर्माणाधीन आरओबी, अरनेठा आरओबी के भूमि अवाप्ति में तेजी लाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जावे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के तहत हुए कार्यों के बिल शीघ्र भिजवाए ताकि जल्द से जल्द उनका भुगतान किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के प्रकरणों का निस्तारण करें और राजस्व वसूली के कार्य को भी गति प्रदान की जावे। शमशान व कब्रिस्तान के प्रस्ताव बनवा कर भिजवाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजकार्य राजकाज सॉफ्टवेयर पर ही संपादित हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे। इसके अलावा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण भी किया जावे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने सहित नीति आयोग द्वारा निर्धारित आशान्वित ब्लाॅक कार्यक्रम के तहत निर्धारित बिंदुओं में तय मानकों में पिछड़ने वाले बिन्दुओं में विशेष प्रयास किये जावे। सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सुचारू रूप से आपूर्ति, कानून व्यवस्था, ई-फाइलिंग प्रणाली क्रियान्वयन, विभागीय योजना, निरीक्षण एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सीएमओ, कोर्ट कैसेज के निस्तारण की स्थिति, पत्थरगढ़ी, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीआर जाट, उपखण्ड अधिकारी केशवरायपाटन दीपक खटाना, उपखण्ड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी सामर, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *