आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित, स्वास्थ्य संकेतकों में अपेक्षित सुधार के दिए निर्देश

ram

धौलपुर। नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक्स कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.चेतराम मीणा ने बसेड़ी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों और एएनएम के साथ समीक्षा बैठक कर स्वास्थ्य संकेतकों में अपेक्षित सुधार के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने राजस्थान में 27 आकांक्षी ब्लॉक चिन्हित किए हैं। इनमें से धौलपुर का बसेड़ी भी शामिल है। सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में तुलनात्मक रूप से पिछड़े हुए इन ब्लॉक्स में 7 संकेतक स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित है। बैठक के दौरान उन्होंने निर्धारित 7 संकेतकों जैसे मातृ स्वास्थ्य सेवाएं, लो बर्थ बेबीज, क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट, हाइपरटेंशन-डायबिटीज स्क्रीनिंग और टीबी उपचार की सफलता की दर के बारे में आवंटित ब्लॉक में सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्मिक संचालित स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाया जाना भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *