चित्तौड़गढ़। शनिवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिला कलक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की गई और लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही न बरतें और इस अभियान में तेजी लाते हुए आवश्यक कार्यवाही समय पर पूरी करें।
बैठक में प्रमुख रूप से बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, पूर्व बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन के लंबित मामलों, जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि आवंटन, फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति, लैंड बेक के लिए भूमि चिन्हीकरण, सीमा ज्ञान, आपसी सहमति से खाता विभाजन, कृषि भूमि के अकृषि भूमि में रूपांतरण से संबंधित लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा, नगर पालिका वार्डों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन सहित अन्य राजस्व से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को आदेश दिए कि वे सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें ताकि नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा, सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य राजस्व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



