राजस्व अधिकारी अपने कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करें : जिला कलक्टर

ram

झालावाड़। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने बैठक में कहा कि राजस्व अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करें। उन्होंने कहा कि गर्मी के आगामी 2 माह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस अवधि में आमजन हेतु पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की व्यापक व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में नल कनेक्शन हो चुके हैं उनमें संबंधित अधिकारियों के सहयोग से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जहां-जहां पानी के टैंकर सप्लाई की आवश्यकता हो वहां वेरिफाई कर तुरंत टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए। उन्होंने गांवों में पेजयल आपूर्ति के लिए पीएसपी व्यवस्था को भी चैक करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन क्षेत्रों में बूस्टर का अधिक उपयोग किया जा रहा हो वहां पेजयल आपूर्ति के समय विद्युत आपूर्ति बन्द करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के तहत् चल रही विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के तहत अवाप्त की गई भूमि के नामान्तरण जल संसाधन विभाग के नाम करवाने संबंधी शेष प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को खनिज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन की रोकथाम हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को तेज गति से एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी से जिले में खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं की खरीद के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक खरीद केन्द्र पर जाकर पूर्ण रूप से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। साथ ही खरीदे गए गेहूं को नियमित रूप से वेयर हाऊस में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने न्यायालयों में ज्यादा समय से लम्बित चल रहे राजस्व अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सभी उपखण्ड अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आमजन से प्राप्त सम्पर्क पोर्टल पर ऑनलाईन तथा ऑफलाईन प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भूमि अवाप्ति के मामलों, सीमा ज्ञान, नामान्तरण, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136, म्यूटिशन, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *