चित्तौड़गढ़। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, चित्तौड़गढ़ द्वारा बिना परमिट, बिना टैक्स एवं पुरानी बकाया वाले भार/यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत अन्य राज्य की बसों सहित राजस्थान राज्य की 45 बसों के चालान बनाकर कुल 17.10 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई।अभियान के दौरान पाली जिले में पंजीकृत एक यात्री बस से 12.91 लाख रुपये बकाया पाए जाने के कारण उसे जब्त किया गया। साथ ही 280 भार वाहनों के स्वामियों को पुरानी बकाया राशि के कारण पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबन हेतु नोटिस जारी किए गए हैं।
इससे पूर्व 56 यात्री वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए गए थे और संबंधित वाहन स्वामियों की अचल संपत्ति से बकाया कर वसूली हेतु तहसीलदारों द्वारा कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। यह अभियान 31 मार्च तक लगातार जारी रहेगा। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले को 105 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसे प्राप्त करने के लिए विभाग ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रकार के बकाया कर वाले वाहनों (बस, ट्रक, टैक्सी) को चिह्नित कर अनिवार्य रूप से सीज किया जाए।विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 मार्च 2025 तक यदि बकाया कर जमा नहीं किया गया तो संबंधित वाहनों को मार्च माह में नीलाम कर दिया जाएगा। अब तक फरवरी माह में 10 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है।