चार धाम की यात्रा कर लौटे, लोगों ने किया सम्मान

ram

बीकानेर। चार धाम की यात्रा कर बीकानेर वापस लौटे बुद्धराम चौपाल का लोगों ने सम्मान किया। दरअसल, जस्सूसर गेट के बाहर निवासी बुद्धराम चार धाम की यात्रा कर वापस लौटे है। वापस लौटने पर इनका चौपाल के सदस्यों बुधराम नाई, मोहनराम गाट, रामरख गाट, चौपाल के संस्थापक हनुमान गाट, पूर्व पार्षद पेमाराम सारण, पार्षद वार्ड 56 शिवशंकर बिस्सा, कालूराम चलवा, पूर्व सरपंच हनुमान पुनिया, हनुमान सारण, रामलाल लेघा, जुगलकिशोर रामावत, हाकम जांगू, गोपाल राम तडऱ्, चोरूलालजी झींझा आदि ने उनका स्वागत व सम्मान किया। बुद्धराम को चौपाल के सदस्यों ने बुधराम नाई, मोहनराम गाट एवं रामरखजी गाट को साफा ब रामनाम का दुपट्टा तथा तस्वीरें भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *