झालावाड़। जिले में पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों के लिए रविवार को झालावाड़ जिले में पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी में सरपंच एवं पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा के वार्ड संख्या 2 तथा पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत पाड़लिया में वार्ड संख्या 5 के वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव हुए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि उपचुनाव के पश्चात् पंचायत समिति अकलेरा की ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी में कन्या बाई सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई। परन्तु उक्त पद के लिए निर्वाचन के संबंध में एक एस.बी. सिविल रीट पीटीशन रामसिंह बनाम कन्या बाई राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर में विचाराधीन होने के कारण उक्त पद के उपचुनाव का परिणाम उच्च न्यायालय जयपुर की अंतिम सुनवाई दिनांक 04 जुलाई के अध्यधीन रहेगा।
इसके अतिरिक्त पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा के वार्ड संख्या 2 में गोविन्द सिंह तथा पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत पाड़लिया में वार्ड संख्या 5 में ईश्वर लाल वार्ड पंच पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। वहीं पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सुवांस के वार्ड संख्या 3 का वार्ड पंच पद कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण रिक्त रहेगा।


