भारत विकास परिषद् जयपुर वैशाली शाखा का दायित्व व शपथ ग्रहण समारोह

ram

जयपुर। भारत विकास परिषद् जयपुर वैशाली शाखा का दायित्व व शपथ ग्रहण समारोह कौटिल्य क्रांति संस्थान, वैशाली नगर, जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम् से हुआ।अतिथि स्वागत के बाद निवर्तमान शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश रूप राय द्वारा स्वागत भाषण हुआ ,प्रांतीय संरक्षक श्री हेमंत जोशी ने भारत विकास परिषद् का विस्तृत परिचय दिया।रीजनल समन्वयक (संस्कार) राजीव शरण सक्सेना ने परिषद् के पाँच सूत्रों के आधार पर परिषद् की गतिविधियों का विस्तार करने पर बल दिया। जिन सदस्यों की सहभागिता कम रहती है उन्हें उनके जन्मदिन/वैवाहिक वर्षगांठ पर संपर्क किया जाना चाहिए।प्रान्तीय महासचिव गुंजन सक्सेना ने सरल भाषा में अपने विचार व्यक्त कर शाखा के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपने आम सदस्यता से लेकर महामंत्री के पद के सफर से अवगत कराया। प्रांतीय अध्यक्ष रणवीर त्यागी ने शाखा के दायित्व धारियों को दायित्व व नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई।
त्यागी ने नई कार्यकारिणी को पूर्व की भांति शाखा के उत्कृष्ट कार्य की परंपरा को तीव्र गति से बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। राजीव शरण सक्सेना ने शाखा के प्रकल्प धारियों को शपथ ग्रहण करवाई। प्रांतीय समन्वयक नित्या तोमर,प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता अलका अरुण ने भी नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की है। शाखा के पूर्व सचिव मनोज कुमार मित्तल ने शाखा की रिपोर्ट वर्ष 2024- 25 सदन में प्रस्तुत की। भारत विकास परिषद वैशाली शाखा से जुड़े नए सदस्यों को अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया गया।मातृ शक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी सुंदर गायन प्रस्तुतियां दी।शाखा अध्यक्ष गोवर्धन शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शीला शर्मा, शाखा महिला संयोजिका द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया।कार्यक्रम में अनिरुद्ध साहनी , कविता साहनी , नरूका ,रंजीत हीरावत सचिव विक्रमादित्य शाखा, ओम प्रकाश शर्मा , महेश मंगल , अतीत जैन , सत्य प्रकाश यादव, प्रिया सिंह , मीना सैनी , मंजू अग्रवाल, मंजू लता मित्तल, अनीता अरोड़ा , नीलू भाटी , पुष्पा सोनी, पीयूष जैन सोनी , के के बंसल, सीताराम गोदारा,सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया ।अंत में राष्ट्रगान व भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *