जैसलमेर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई में आमजन को त्वरित राहत मिले तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। सभी संबंधित विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन कर उनका नियमानुसार उचित त्वरित समाधान करें, ताकि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान करने एवं नागरिकों को सुसाशन उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मार्च माह के तीसरे गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। डॉ. सिंह ने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों के अभ्यावेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों की बेहतर ढंग से जांच करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभाग द्वारा नियमानुसार की गई कार्यवाही की जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।