टोंक। शहर में गर्मी के मौसम शुरू होने के साथ ही बिजली एवं पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई है, हालत यह है कि हल्की सी आंधी चलने पर ही कई घण्टों तक बिजली की सप्लाई गड़बड़ा जाती है, और यही हालत पानी को लेकर बनी हुई है, जिससे लोगों में बिजली एवं जलदाय विभाग के खिलाफ रोष पैदा होता जा रहा हे। सोमवार को वार्ड 47 माणक चौक पुरानी टोंक के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वार्डवासी कुशाल गुर्जर, आर्यन गुर्जर, सीमा, सीता, गंगा, मुन्नी, गडूल, विमला एवं बीना आदि ने बताया कि माणक चौक पुरानी टोंक में दो दिन में पानी सप्लाई आती है, उसके बावजूद भी उसी समय लाईट कटौती की जाती है। इनके अलावा आये दिन घण्टों लाईट की अघोषित कटोती अलग से भी की जा रही है। इस कारण आमजन को असुविधा हो रही है और ना ही विद्युत निगम के अधिकारी कोई फोन उठाते है। वार्डवासियों ने मांग की है कि लाईट एवं पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू कराई जाये, अन्यथा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

बिजली-पानी की समस्या को लेेकर मौहल्लेवासियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
ram