उदयपुर। सीमेट गोनेर (जयपुर) के आदेशों की अनुपालना में डाइट उदयपुर द्वारा राजकीय विद्यालयों के प्रिंसिपल्स की 10 दिवसीय आवासीय लीडरशिप ट्रेनिंग सोमवार से उदयपुर स्थित होटल कजरी में शुरु हुई। डाइट उदयपुर के उप प्रधानाचार्य डॉ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ जिले से कुल 50 प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। जिला संदर्भ इकाई के प्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के अनुसार यह प्रशिक्षण आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगा इसमें स्टेट रिसोर्स ग्रुप के लोकेश शर्मा व लोकेश शाह द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आवासीय लीडरशिप ट्रेनिंग शुरू
ram